कप्तानगंज : वन विभाग की छापेमारी में मिला अवैध सागौन की लकड़ी

179

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र बोदरवार कप्तानगंज।

वन विभाग कप्तानगंज ने सागौन के वृक्षों के अवैध कटान पर मिली जानकारी पर छापेमारी कर अवैध लकड़ी को अपने कब्जे में लिया है। वन विभाग कप्तानगंज की टीम ने पेड़ काटने की शिकायत की मिली जानकारी पर वन क्षेत्राधिकारी हाटा अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर वन दरोगा वी के सिंह व

वन रक्षक शम्भू राजभर ने बोदरवार के हरिमोहन सैनी के घर के पीछे पहुंचे जहां सागौन के दो वृक्षों के बूट और लकड़ियों को लगभग दो ट्राली ईंट के नीचे छिपाया गया था उसे वनकर्मियों ने तत्काल उन ईंटों को हटवा कर बूट व सगौन के बोटे बरामद कर उसे सरकारी अभिरक्षा मे ले लिया व सीज करके मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।