कप्तानगंज : पीएम आवास योजना ग्रामीण से जुड़ी जानकारी के सम्बंध में बीडीओ प्रवीन शुक्ल ने प्रधान, सचिव, बी.डी.सी सदस्यों के साथ की बैठक

173

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर ।

जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड कप्तानगंज के सभागार कक्ष में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी प्रवीन शुक्ल की अध्यक्षता में पी. एम.ए. वाई जी सर्वे 2024 उन्नमुखीकरण गोष्टी के सम्बंध में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने आगामी प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण के बारे में बताते हुए कहा कि गावों में आवास योजना के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध नियमावली के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन होना है । इसके लिए आश्रीविहीन, छप्पर फुस एवं कच्चे मकान वाले परिवार , बेसहारा भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार , हाथ से मैला ढोने वाले परिवार व वैधानिक रूप से मुक्त कराये गए बंधुआ मजदूर वाले परिवार पात्र होंगे । इस दौरान आई. एस. बी प्रमोद सिंह, एम. आई. सतीश कुमार चौबे, एडीयो एजी बृजेश तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष रंजीत कनौजिया, ग्राम विकास अधिकारी संतोष गुप्ता, लल्लन यादव, राघवेंद्र पटेल कन्हैया मौर्य, आशुतोष सिंह , प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, आनंद प्रकाश सिंह, राजेश पासवान, नौशाद सिद्दीकी, मनीष मिश्रा, प्रधान गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, चंद्रिका गौड़ , त्रियोगी पटेल, अम्बिका गुप्ता, रवि प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें।