दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जायेगा भुगतान

111

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय पांडेय ने दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत अनुदान पाने वाले दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय छमाही की पेंशन का भुगतान शासन स्तर से आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने हेतु आपको अपने बैंक खाते में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण कराना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र NPCI Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है। उन्होंने समस्त दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया है कि दिव्यांग पेंशन अथवा कुष्ठावस्था पेंशन की धनराशि ससमय प्राप्त करने हेतु तत्काल अपने बैंक शाखा पर पहुँचकर अपने बैंक खाते में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण करा लें, जिससे आपका दिव्यांग पेंशन अथवा कुष्ठावस्था पेंशन आपके खाते में ससमय प्रेषण की कार्यवाही करायी जा सके।