डाक टाइम्स समाचार समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर
दिनांक 14 अगस्त को रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने सपहा महतो टोला में बिजली का नंगा तार के करंट से तीन की हुई दर्दनाक मौत को सुनकर ब्लॉक प्रमुख ने मृतक के परिवारों से मिला और संबंधित अधिकारियों से भी फोन से वार्ता किया। मृतक अमरजीत शर्मा पुत्र राम हरि शर्मा उम्र 30 वर्ष व अमरजीत का भांजा राहुल शर्मा उर्फ सनी पुत्र फूल बदन शर्मा उम्र 20 राकेश कुशवाहा पुत्र ज्ञान प्रकाश कुशवाहा उम्र 22 वर्ष जो की बिजली की नंगा तार से तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। अमरजीत के दो छोटे-छोटे बेटी हैं अब उनके परिवार का जीविका कैसे चलेगा जो की
अमरजीत ही अपने परिवार में एक कमाने वाला व्यक्ति था। परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल। ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने मृतक परिजनों से मिलकर बढ़ाया ढाढ़स। हर संभव मदत के लिए आश्वासन दिया जहां भी आप लोग कहेंगे वहां हम लोगों को लेकर चलने के लिए तैयार है। और कहा तीनों मृतक के
परिवार को जो ब्रह्म भोज में मदद होगा हम करेंगे। इस अवसर पर प्रधान राजेश राव उर्फ गुड्डू बाबू, प्रधान महफूज,प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मौर्या, पूर्व प्रधान विनोद यादव, मुन्ना, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।