खड्डा : एसडीएम की सूझबूझ से माने ग्रामीण, जलभराव की समस्या का हुआ निस्तारण

115

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा ग्राम बंजारीपट्टी व सिसवा मनिराज के बीच जलभराव की समस्या के कारण ग्रामीण गुस्से से दो भागों में बट गए थे, आज दिनाँक 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के ग्रामीणों से वार्ता करके और उनको समझा बुझाकर बात मनवाया जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी सहमति दी उसके उपरांत जेसीबी बुलाकर जल निकासी की समस्या का निस्तारण किया गया।