थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा एक अदद डीसीएम कीमत लगभग 22,00,000/-रु0 (बाईस लाख रुपये) की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी जब्त

150

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 19.07.2024 को थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के अपराधी द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से खरीदी गयी एक अदद डिसीएम वाहन संख्या PB-02 EQ 8586 को थाना कसया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जशपाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह साकिन गालिब गगोमहल जी डिविजन पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध धारा 14(1) उत्तर प्रदेश समाज विरोधी गिरोह बन्द में प्रभावी पैरवी कर उक्त वाहनों को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त गोवध के मुकदमे में गिरफ्तार हुआ था जिस पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

जब्तीकारण की कार्यवाही करने वाली टीम–

थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, व0उ0नि0 सुर्यभान यादव, उ0नि0 विजय कुमार सिंह, का0 दुर्गविजय सिंह, का0 रितेश यादव का0 भगवती दत्त यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनग