अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

95

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में महिला जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिलाओ के विरूद्घ अपराध एवं महिलाओ के उत्पीड़न सम्बन्धी विधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। महिलाओ के विरूद्घ अपराध सम्बन्धी विधियां यदपि की प्रभावी हैं किन्तु महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों को छिपाने से अपराध न केवल बढ़ता है बल्कि महिलायें उत्पीड़न का शिकार होती हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर महिलाओ के सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक है और महिलाओ को न्याय प्राप्त हो सके इसके लिये सतत प्रयन्तशील है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओ को न केवल निःशुल्क विधिक सहायत प्रदान करता है अपितू लीगल एड डिफेन्स काउंसिल व पैनल लाॅयर के माध्यम से न्यायालय में उचित पैरवी भी करता है। ऐसे में महिलाओ को अपराध छिपाने अथवा उत्पीड़न होने या भयग्रस्त न होते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर में अपनी व्यथा को बता कर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर सकती हैं। इस कार्यशाला में महिलायें, महिला अधिवक्ता, वादीकारीगण व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।