दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत समयावधि निर्धारित

146

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अनु0 जाति/ अनु0 जन जाति वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024 -25 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। जो छात्रवृत्ति http://scholarship.up.gov.inhttp://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने शासनादेश के क्रम में प्रक्रियात्मक कार्यवाही के संदर्भ में बताया की, शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा 10 जुलाई 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक तैयार किया जाएगा। विश्वविद्यालय/ एफिलिएटिंग एजेंसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि सत्यापन की समय अवधि 12 जुलाई से 10 दिसंबर 2024 तक, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन की तिथि 15 जुलाई से 16 दिसंबर 2024 तक , छात्र स्तर से ऑनलाइन आवेदन व भुगतान की प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथि 1 जुलाई 2024 से 15 मार्च 2025 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 12 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक, छात्र द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालने की तिथि 13 जुलाई 2024 से 5 अप्रैल 2025 तक, शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 15 जुलाई 2024 से 16 अप्रैल 2025 तक, जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करने की तिथि 3 दिसंबर 2024 से 10 जून 2025 तक, इसी प्रकार आगे प्रथम चरण, द्वितीय, तृतीय चरण की भी तिथियां निर्धारित कर दी गई है जिसका विशेष विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कुशीनगर से प्राप्त किया जा सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त दशमोत्तर संस्था/ विद्यालयों/ समस्त संबंधित व छात्र छात्राओं को अवगत कराया है कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।