पशु चिकित्सालय खड्डा द्वारा टीकाकरण और कृमिनाशक दवा वितरण किया गया

97

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद कुशीनगर के निर्देश के क्रम में दिनाँक-29 जून 2024 दिन शनिवार को तहसील खड्डा अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त ग्राम सभा हरिहरपुर, शिवपुर, नरायनपुर, मरिचहवा आदि में पशु चिकित्सालय खड्डा द्वारा गलाघोटू का टीकाकरण और कृमिनाशक दवा वितरण किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी संजय भारती ने बताया कि बेहतर प्रबंधन से पशुधन को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। इसके लिए पशुओं की देखभाल में नियमित अंतराल पर टीकाकरण एवं कृमिनाशक दवा से उपचार किया जाना जरूरी है। पशुपालकों को यह भी जानकारी दी गई कि सावधानियां बरतने और समय पर उपचार

करने से पशुओं को बीमार होने से बचाया जा सकता है। य़ह टीकाकरण और कृमिनाशक दवा का वितरण संजय भारती पशुधन प्रसार अधिकारी, महबूब आलम, जितेन्द्र गुप्ता,राजेश यादव,रजवंत प्रसाद, सिकंदर, रमेश यादव आदि की उपस्थित में किया गया।