मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में समारोहपूर्वक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन की तिथियां

87

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में समारोहपूर्वक सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन माह जुलाई 09, 11, 12, 13, 14 एवं 15, माह नवम्बर में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26. 28 एवं 29 तथा माह दिसम्बर में 4. 5. 9. 10 एवं 14 तथा माह जनवरी 2025 में 16. 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 एवं 27. माह फरवरी में 2. 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 तथा मार्च 1. 2. 6. 7 एवं 12 को शुभ मुहूर्त में प्रस्तावित है। योजना के तहत 51 हजार के सापेक्ष 35000.00 (रू० पैतीस हजार) वधू के बैंक खाते में भेजा जायेगा साथ ही 10000.00 (रू० दस हजार मात्र) का सामान उपहार स्वरूप दिया जायेगा। इसके साथ ही रू० 8000.00 (रु० छः हजार मात्र) विवाह के आयोजन में खर्च किए जायेंगे। योजना के अन्तर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी आनलाइन आवेदन वेबसाईट/पोर्टल cmsvy.upsdc.gov.in पर आधार डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, परित्यक्यता होने पर न्यायालय का आदेश संलग्न करें। आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर निकाय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, कुशीनगर से प्राप्त की जा सकती है।