कुशीनगर स्थित बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली (बुद्ध टेंपल) के बगल में आयोजित होगा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

64

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दयाशंकर वर्मा ने बताया कि कल 21 जून 2024 को जनपद में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य और व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। माननीय सांसद कुशीनगर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामई उपस्थिति में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर माननीय जन प्रतिनिधिगण सहित आम जनमानस सामूहिक योगाभ्यास कर मानव जीवन में योग का महत्व का संदेश देंगे। दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है योग स्वयं और समाज के लिए। उन्होंने बताया कि कल प्रातः 6:00 बजे कुशीनगर स्थित बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली (बुद्ध टेंपल) के पास में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील किया है कि इस योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होकर योग कार्यक्रम से लाभान्वित हो। उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी को तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगे।