डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
प्रभागीय वनाधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु कि जनपद कुशीनगर में वर्ष 2024-25 वृक्षारोपण हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित हुए है। इसके अंतर्गत वन विभाग द्वारा 2024 – 25 में वृक्षारोपण हेतू आवंटित लक्ष्य 1038900, पर्यावरण विभाग को 149000, ग्राम्यविकास विभाग को 1571000, राजस्व विभाग को 132000,पंचायती राज विभाग को 160000, नगर विकास विभाग को 21000, लोक निर्माण विभाग को 11000, सिंचाई विभाग/ जल शक्ति को 11000, रेशम विभाग को 22000, कृषि विभाग को 314000, पशुपालन विभाग को 6000, सहकारिता विभाग को 7000, उद्योग विभाग को 8000, विद्युत विभाग को 4620, माध्यमिक शिक्षा को 10000, बेसिक शिक्षा को 16000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 18000, श्रम विभाग को 2300, स्वास्थ्य विभाग को 9000, परिवहन विभाग को 2200, उद्यान विभाग को 194000, पुलिस विभाग को 5740, आवास विकास विभाग को 5000, औद्योगिक विकास विभाग को 6000, रेलवे विभाग को 10000 एवं रक्षा विभाग को 4000 वृक्षारोपण पौधारोपण विभाग वार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कुल योग 3742760 वृक्षारोपण व पौधरोपण विभाग वार लक्ष्य निर्धारित किया गया है।