साइलेंस पीरियड में बैन रहेगा ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल

146

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के निर्देश के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि जनपद कुशीनगर में सातवें चरण के अंतर्गत दिनांक 1 जून को मतदान होना है जिसके दृष्टिगत मतदान के अंतिम समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात 30 मई 2024 के सायं 6:00 बजे से लेकर 1 जून शाम 6:00 बजे तक जनपद में साइलेंस पीरियड लागू रहेगा तथा धारा 126 के तहत ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल उपरोक्त अवधि में पूर्णतः बैन रहेगा।