खड्डा : कान्ति देवी इंटर कॉलेज के मेधावीयों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, लहराया परचम

601

आज दिनांक 20-04-2024 को उत्तर प्रदेश परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हुआ इसके अंतर्गत कांती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना कुशीनगर के मेधावीयों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने विधालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में आयुष कुमार पटेल ने 561 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जैकी प्रजापति ने 547 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा उज्जवल पाल ने 541अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। सफलता के इसी क्रम में इंटर विज्ञान वर्ग में पुष्पांजलि ने 464 अंक प्राप्त कर पहला स्थान तथा मुकेश भारती ने 456 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा अमन भारती ने 452 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया तथा इंटर कला वर्ग में गजाला प्रवीन ने 380 अंक व रोशनी यादव ने 377 अंक तथा हर्षिता सिंह ने 373 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। इनके सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश चौरसिया ने मिष्ठान खिलाकर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम के साथ-साथ बच्चों के लगन को समर्पित किया जा सकता है निश्चित रूप से यूपी बोर्ड में सफलता का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन बच्चों के भविष्य को सुनहरी दिशा में ले जाने वाला होगा। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य गामा यादव ,अध्यापक राधेश्याम गुप्ता ,अखिलेश भारती ,जितेंद्र सिंह ,मेराज सिद्दकी, अंगद गुप्ता ,मधुसूदन कुशवाहा, गोविंद सिंह ,प्रवीण पाण्डेय , रमाकांत यादव ,शिवपरसन शर्मा, योगेंद्र ,अभिषेक ,रितेश मिश्रा  ,सुशील यादव ,महेंद्र पाल, अध्यापिका खुशी सिंह, शालिनी सिंह, रिया जायसवाल,पूजा पटेल मालती देवी , रेहाना खातून अन्य उपस्थित रहे।