स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान, स्मार्टफोन से डिजिटल एक्सेस व बेहतरीन कंटेंट की सुविधा उपलब्ध होगी – सांसद

387

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा / कुशीनगर । दिनाँक 01 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को खड्डा नगर में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय के ओशो सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण डिजी शक्ति योजना अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने सर्वप्रथम शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार

मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आगन्तुक अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम में 452 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन/टेबलेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्मार्टफोन/टेबलेट के जरिए छात्र/छात्राओं को डिजिटल एक्सेस व बेहतरीन कंटेंट की सुविधा उपलब्ध होगी तथा छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ निलेश मिश्र ने युवा छात्रों/छात्राओं के उत्थान हेतु सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी सशक्तिकरण की आवश्यकता है, जिससे समस्त तकनीकी सुविधाओं से प्रत्येक कठिन कार्यों को आसान बनाया जा सके। प्राचार्य दीपक मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा स्मार्टफोन से इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है और ज्ञान अर्जित करना है। इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, शिक्षक डॉ. अजीत शुक्ल, उप प्राचार्या विभा सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर सन्तोष मणि त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष खड्डा चंद्रप्रकाश तिवारी, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष खड्डा संग्राम सिंह यादव, कुणाल राव, चंद्रशेखर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here