डाक टाइम्स समाचार पत्र एजेंसी ।
जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा बोदरवार में दिनाँक 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को हर वर्ष की बात इस वर्ष भी विशाल दंगल प्रतियोगिता एवं भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजकमल मद्धेशिया ग्राम प्रधान ने बताया कि हर वर्ष की बात इस वर्ष भी विशाल दंगल व भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय व बाहरी पहलवान भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि ग्राम सभा व क्षेत्रीय लोग इस कार्यक्रम में समय पर पहुंच कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए उसे सफल बनाये।