गोरखपुर में लगने वाले वृहत रोजगार मेले व कौशल कुंभ के दृष्टिगत डीएम ने की बैठक

88
  1. गोरखपुर में लगने वाले वृहत रोजगार मेले व कौशल कुंभ के दृष्टिगत डीएम ने की बैठक
  2. 22 अक्टूबर को वृहत रोजगार मेले एवं कौशल कुंभ का होगा आयोजन
  3. कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक युवतियों को मिलेगा रोजगार

डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन डी.पी.एम.यू. के अंतर्गत वृहत रोजगार मेले व कौशल कुंभ के आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक की गई ।बैठक दौरान जिलाधिकारी ने कहा की 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जनपद गोरखपुर में वृहत रोजगार मेला एवं कौशल कुंभ में ज्यादा से ज्यादा जनपद के पात्र कुशल एवं अकुशल लोगो को रोजगार दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी महाविद्यालय, पालिटेक्निक, इण्टर कालेज, आई0टी0आई0 निर्देषित किया कि वे अपने कालेज/संस्थाओं से उक्त रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करे। जिला समन्वयक अधिकारी मो जफर ने कहा कि इस वृहद रोजगार मेला एवं कौशल कुम्भ का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के कर कमलो द्वारा आयोजित किया जायेगा तथा उक्त मेंला में चयनित अभ्यर्थियों का आफर लेटर का वितरण मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्रों कें 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा लगभग 15,000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें कुशल एवं अकुशल सभी क्षेत्रों के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त करने का एक बेहतर सुनहरा अवसर है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, एम0बी0एम0, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षित अभ्यर्थी, आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजो के साथ रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते है वे अपनी इच्छानुसार, शैक्षिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता अनुसार निजी क्षेत्र के कम्पनीयों में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल पर www.upsdm.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here