वार्षिक परीक्षा में सफ़लता हासिल किए बच्चों को मिला पुरस्कार, मेधावियों के खिले चेहरे

138

Daktimes News Kushinagar: जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा में सफ़लता प्राप्त करने वालों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोलू मिश्रा रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता चन्दन कसौधन तथा बैजनाथ गुप्त विशिष्ठ मौजूद रहे है । विद्यालय के घोषित वार्षिक परीक्षाफल में शिवा चौरसिया ने 94 % अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो वहीं संजना तिवारी ने 93.3 % अंक हासिल कर दूसरा स्थान, कुमारी सादिया ईरम ने 93.1 % अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय टॉप करने वाले मेधावीं बच्चों को मुख्य अतिथि गोलू मिश्र सहित चन्दन कसौधन तथा बैजनाथ गुप्त द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा पुरस्कार और सम्मान मिलने पर मेधाविओं के चेहरे खिल उठे । इस दौरान मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे पुरस्कार से वंचित रह गये उन्हें निराश न होकर और कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, संघर्ष की राह पर चलने वाले हमेशा सफ़लता हासिल करते है। प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने अन्य बच्चों को कहा कि आप सभी अव्वल आए मेधावी बच्चों से मेहनत कैसे करें और सफ़लता कैसे हासिल हो। इस बात की चर्चा करें। जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा और सफ़लता की राह आसान होगी। प्रबन्धक जोखई सिंह तथा उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान शिक्षक श्रीरमण गुप्त, कंचन पाण्डेय, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, कुमारी दीपा, वीरेन्द्र चौबे, आशुतोष कुमार, सुमन, राधिका मद्धेशिया, श्रीमती मनोरमा सुमित्रा गुप्ता सहित अन्य शिक्षक व कवि बेचू बीए, हरेकृष्ण यादव आदि दर्जनों अभिभावक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।