जटहां बाजार से गोरखपुर तक शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, रोडवेेज बस संचालन से क्षेत्र में खुशी की लहर, बांटी मिठाईयां

184

Daktimes News Kushinagar: प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की पहल पर जनपद में जटहां बाजार वाया कप्तानगंज गोरखपुर तक सरकारी रोडवेज बस के संचलन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मरीजों के इलाज व जरूरी कार्यों के लिए गोरखपुर की आवाजाही की सुगमता से आमजन में इस निर्णय की सरहाना हो रही है। गुरूवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पडरौना जय प्रकाश प्रधान ने जटहां बाजार में सुबह 6.30 बजे रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस संचलन की शुरूआत होने पर पर देवगांव चौक, नेबुआ रायगंज, नौरंगिया, कोटवा मोड, खैरटिया, पकडियार बाजार, पचफेडा, रामबाग, खोटहीं, निर्भया आदि हर चौक पर सहायक प्रबंधक, चालक, कंडकटर आदि स्टाफ का आमजन से मार्ल्यापण कर स्वागत किया। प्रधान ने बताया कि बस जटहां बाजार से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर गोरखपुर में सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी तथा रोडवेज बस गोरखपुर से अपराह्न 4 बजे चलेगी और रात्रि 8 बजे जटहां बाजार पहुंच जायेगी। एक फेरा हर रोज बस की लगने से सुदूर क्षेत्र के मरीजों, व्यवसाय में लगे लोगों को गोरखपुर की आवाजाही सहज होने से हर्षोल्लास है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शत्रुध्न प्रताप शाही ने बताया कि आमजन की समस्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बस चलवाने की मांग की थी और ज्ञापन सौंपा था। मंत्री ने न सिर्फ आश्वासन दिया था बल्कि बस चलवाकर आमजन के सपनों को साकार किया है। बस संचालन होने पर अनिरूद्ध सिंह, राजेश मल्ल, जितेंद्र मल्ल, धनन्जय मल्ल, राम अवध, प्रमोद मल्ल, प्रधान जाकिर अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष सर्वजीत कुशवाहा, दीनानाथ शाही, विनोद राय, हसमत अली, सुनील सिंह, बैजनाथ साहनी, प्रधान सुमित चौधरी, चंद्र भूषण ,बृजभूषण मल्ल , आनंद मल्ल, रमेश मल्ल गोपाल प्रसाद ,रामचंद्र, रमाकांत, राजेंद्र चौरसिया संदीप ,विश्वनाथ ,रघुनाथ यादव आदि ने जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाईयां बांटी।