पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को दिखाता है :- राधेश्याम शास्त्री

244

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज,कुशीनगर :- ग्रामसभा पकड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन 18 फरवरी मंगलवार की शाम को मंच पर उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार दिनेश यादव, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, संतोष चौधरी,गौतम गुप्ता, गणेश शंकर पाण्डेय, अमर नाथ यादव, अनिल कुमार पाण्डेय आदि पत्रकारों को अपने कर कमलों से कथा वाचक राधेश्याम शास्त्री महाराज द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों सहित समाज में हो रहे कार्यो को अपने अखबार , चैनल आदि के जरिए लोगों तक पहुँचाने का कार्य हमारे पत्रकार साथियों द्वारा ही किया जाता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित करना अपने आप में गर्व महसूस करने के समान ही है I ग्रामीण क्षेत्रों में मीडिया से जुड़े हुए सभी लोग समाज का आईना होते हैं, जो सच्चाई को हम अभी के सामने लाते है और दिखाते हैं। हम सभी क्षेत्रवासियों को सभी पत्रकारों साथियों का सम्मान करना चाहिए। इन्होंने कहा कि नारद ऋषि भी पत्रकार ही थे, उस समय कहाँ पर क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखते हुए देवताओं सहित असुरों के बीच की खबर को पहुँचाने का ही कार्य किए हैं और वह देवता तथा असुर सभी के लिए प्रिय रहे। दोनों उनका सम्मान करते थे. ठीक उसी प्रकार क्षेत्र में घटित घटनाओं से लेकर उत्पन्न सभी तरह की समस्याओं के साथ अच्छे बुरे की खबरों को अपने लेखनी के माध्यमों से जनता के बीच परोसने का कार्य करने वाले पत्रकारिता से जुड़े हुए हमारे देश के सजग प्रहरी चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का सम्मान अवश्य ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के उपर किसी भी प्रकार का अंकुश नही होना चाहिए। तथा सरकार को भी इन पत्रकारों को सम्मानजनक सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह, प्रधान शर्मिला सिंह, आशुतोष सिंह, विजय प्रताप सिंह, छोटेलाल मद्देशिया, मनीष मद्देशिया, रघुनाथपुर प्रधान योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, कैलाश चंद कनौजिया, शेतभान पटेल, राजनाथ गिरि, उषा सिंह, गीता सिंह आदि ग्रामीणों संग क्षेत्र की जनता व भक्तगण उपस्थित रहें.