मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक लोगों का हुआ इलाज, बेहतर उपचार मिलने पर लोगों के खिले चेहरे

99

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत खड्डा-सिसवा रोड पर स्थित मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ जितेन्द्र यादव की उपस्थिति में तथा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार दवा, निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कतकी तीन मोहानी प्राथमिक विद्यालय पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार, दवा जांच एवं परामर्श दिया

शिविर में आए हुए लोगों का इलाज करते डॉक्टर की टीम
लोगों को दवा देने और उनकी जांच करती डॉक्टरों की टीम

गया। डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि इस शिविर में लगभग 400 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज और जांच आए हुए बेहतर डॉक्टरों की टीम से कराया। इस शिविर में बेहतरीन डॉक्टरों की टीम आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनको हुए बीमारियों को जड़ से ठीक करने के उपचार सहित दवाएं दिए। डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क दवा, जांच उपचार और परामर्श गरीब, असहाय, निर्धन व्यक्तियों सहित आए हुए सभी लोगों को इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई भी बीमारी का स्टेज शुरू होने से पहले ही उसे खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा लगाए गए निःशुल्क शिविर में आकर आप अपनी बीमारियों को बताकर दवा लें और उपचार के साथ परामर्श और इलाज कराकर अपने को स्वस्थ बनाएं। जांच और दवा मिलने के बाद ग्रामीणों को हुए लाभ से उनके चेहरे खिल गए और डॉक्टर की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रामबाबू गुप्ता, डॉक्टर पूजा शर्मा देवेंद्र चौधरी , सतीश यादव नित्यानंद यादव आदि मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे और लोगों का उपचार किया।