Daktimes News Kushinagar : पिपराईच चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य प्रत्येक सप्ताह कर रहा है। चीनी मिल ने 6 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक गन्ना आपूर्ति करने वाले गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए 1071.59 लाख रुपये बैंक को प्रेषित कर दिया है। गन्ना मूल्य भुगतान में चीनी मिल ने अपना सारा रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक अरविंद कुमार ने बताया कि मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों की सुविधा के लिए गन्ना मूल्य का भुगतान एक एक सप्ताह पर किया जा रहा है। 06 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिए 1071.59 लाख रुपये बैंक को प्रेषित किया गया है। जिससे 28854 किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान हो सकेगा। जीएम ने कहा कि भुगतान की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि सभी गन्ना किसान भाई साफ सुथरा, ताजा, जड़ मिट्टी और अगोला रहित गन्ना की आपूर्ति करें ताकि चीनी की रिकवरी बेहतर हो सके।