डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर—– दिनाँक 12 फरवरी 2025 से विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा पकड़ी में सात दिवसीय अयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक द्वारा भगवान और भक्त के बीच प्रेमभाव को बताते हुए कहा कि भगवान एक सागर हैं इनके सामने मनुष्य एक बूंद के समान है। ईश्वर सभी रूपों में पुलकित होते होंगे। कथावाचक राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि द्वापर युग में सोलह हजार गोपियां नाचती रही उस दौरान प्रत्येक गोपी को ऐसा लगता था कि श्रीकृष्ण हमारे साथ नाच रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण अगर एक साधारण मनुष्य होते तो एक ही गोपी के साथ नाचते लेकिन कृष्ण तो एक तत्व हैं जो सर्वव्यापी हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति और प्रेम की वशीभूत गोपियों के साथ सागर रुपी श्रीकृष्ण भगवान को भी नाचना पड़ा। तभी तो कहते हैं कि भगवान भक्त के वश में रहते हैं I आगे इन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन की गति को जानना चाहिए कब उसे चलना है और कब उसे रुकना है I जो मनुष्य इस बात को ठीक ढंग से समझ लेता है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। उन्होंने कहा कि जो भगवान और भक्त के बीच का प्रेमभाव है वो हमेशा ही आगे बढ़ता रहता है यदि भक्त सच्ची आस्था के साथ भगवान का श्रद्धा पूर्वक वंदना प्रार्थना करता है तो प्रभु हमेशा उसके साथ उसकी परछाई बनकर सदैव उसके साथ चलते है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह, आशुतोष सिंह, शिब्बन लाल, बृजेश सैनी, कैलाश चंद, ओमप्रकाश सिंह, अक्षयवर गुप्ता,रमाशंकर आदि श्रदालु भक्त जनों के साथ ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित कहकर कथा सुनें।