किसान बंधु 31 दिसंबर तक करा लें रबी फसलों का बीमा एवं तैयार करा लें अपनी फार्मर रजिस्ट्री

89

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर । मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार दिनांक 18.12.2024 को माह दिसम्बर 2024 का किसान दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से आग्रह किया गया कि वह अपनी किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए अपनी फार्मर रजिस्ट्री ग्राम पंचायत स्तरीय कैंपों या सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से 31 दिसंबर तक अवश्य तैयार करा लें। उप कृषि निदेशक द्वारा इस अवसर पर किसानों को अवगत कराया की रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। सभी ऋण लेने वाले किसान यदि चाहे तो दिनांक 24 दिसम्बर 2024 तक बैंकों को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर योजना के अंतर्गत अपना फसल बीमा न करने का अनुरोध कर सकते हैं। अन्यथा की दशा में योजना के प्रावधानों के अनुसार बैंकों द्वारा उनका फसल बीमा प्रीमियम काटकर संबंधित बीमा कंपनी को भेजा जाएगा। इसके उपरांत पिछले किसान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की निस्तारण आख्या उप कृषि निदेशक द्वारा पटल के सामने रखी गई। कृषक राम आधार कुशवाहा एवं रमेश कुशवाहा ने यूपी नेडा से एग्रीगेटर की सब्सिडी न मिलने के प्रश्न पर यूपीनेडा के प्रतिनिधि द्वारा सब्सिडी शीघ्र ही मिलने से सदन को अवगत कराया गया। इंडियन ऑयल द्वारा धुरियापार सी०बी०जी० संयंत्र हेतु जनपद से अभी तक पराली न लेने के लिए पत्राचार करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया। श्री महेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा धान क्रय में तेजी लाने एवं क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने एवं सभी समितियो पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत ने किसानों को नया कनेक्शन प्राप्त करने के संबंध में जानकारी प्रदान की। अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा जनपद में 8 नए नलकूपों की स्थापना के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर रविंद्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका, भूमि संरक्षण अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।