डाक टाइम्स न्यूज ।
कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा मठीया में स्थित आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद का शुभारंभ किया गया। उक्त खेल का शुभारंभ सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेज प्रबंध निदेशक पवन दूबे द्वारा शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि को सभी हाउस खिलाड़ियों ने सलामी दी और कतार बन्द होकर मशाल के साथ पुरे मैदान में चक्कर लगाएं।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान राज मद्धेशिया येलो हाउस व द्वितीय स्थान अरुण सिंह ब्लू हाउस, बालिका 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान याशिका मौर्या यलो हाउस द्वितीय स्थान दिव्या शर्मा ब्लू हाउस 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान संदीप कुमार रेड़ हाउस, 200 मीटर बालिका प्रथम स्थान शिवानी कुमारी ब्लू हाउस व्दितीय स्थान वंशिका जयसवाल यलो हाउस ,बालक 200 मीटर में प्रथम स्थान अभय कुमार ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान शशांक कुशवाहा रेड़ हाउस, बालिका 200 मीटर प्रथम स्थान वैष्णवी मिश्रा ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान अंशु गुप्ता ब्लू हाउस ,रिले दौड़ श्रेणी- A बालक प्रथम स्थान रेड हाउस द्वितीय स्थान ब्लू हाउस रहा। सभी जीते हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पवन दूबे द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल को सुचारू रूप से कराने में विद्यालय के प्रबंधक नीरज तिवारी ,सप्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एस.बी.सिंह, विजय शंकर मिश्रा, सुनिल पाण्डेय, शुभमन मोदनवाल, संजीव कुमार, सोमनाथ कसौधन, सरवर, रागिनी चौबे, अनुपमा सिंह,शिवांगी केसरी,खुश्बू रौनियार,रेशु राय,सूरभी सरकार, शालिनी सिंह,प्रियंका श्रीवास्तव,दिव्यांशी केडिया, खुशी राय,प्राचिता शर्मा का अहम योगदान रहा। विद्यालय के प्रबंधक नीरज तिवारी ने कहा कि समय समय पर बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें बेहतर और काबिल बनाने हेतु हम हमेशा प्रतिबद्ध है और उनके ज्ञान और गुणों को मजबूती के साथ से बेहतर करते रहेंगे।