Big Breaking News : एसपी कुशीनगर ने चार निरीक्षकों के साथ छ: उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन

631

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो ।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने जनहित में पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें थानों पर तैनात, निरीक्षक और उपनिरीक्षक शामिल हैं। एसपी कुशीनगर ने कर निरीक्षक और 6 उप निरीक्षकों का तबादला कर और उनके कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिसमें 1. निरीक्षक रामचन्द्र राम प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ से प्रभारी ए ० एच ० टी ० थाना, 2. निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति ज़नशिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी साईबर थाना, 3. निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा प्रभारी ए०एच०टी०/एसजेपीयू से ज़नशिकायत प्रकोष्ठ, 4. रामदरश आर्य कार्यालय क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, 5. उप निरीक्षक राजकुमार बरवार को पुलिस लाइन से साइबर थाना, 6. उप निरीक्षक सर्वेश कुमार राय को थाना तुर्कपट्टी से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कप्तानगंज, 7. उप निरीक्षक वरुण सांकृत को थाना चौराखास से चौकी प्रभारी सुभाष चौक थाना कोतवाली पडरौना, 8. उप निरीक्षक चन्दन प्रजापति को थाना विशुनपुरा से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोतवाली पडरौना, 9. उप निरीक्षक अरविन्द कुमार को थाना कसया से चौकी प्रभारी तिनफेडिया थाना तरयासूजान, 10. उप निरीक्षक महंत राम को थाना बरवा पट्टी से थाना कोतवाली पडरौना स्थानांतरित किया गया है।