जिलाधिकारी/अध्यक्ष नियंत्रक प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र पडरौना विशाल भरद्वाज की अध्यक्षता में आज विनियमित क्षेत्र पडरौना में आर0बी0ओ0 एक्ट 1958 की धारा – 7 केअंतर्गत दाखिल भवन मानचित्रों एवं पुनरीक्षित पडरौना महा योजना 2031 की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, बैठक दौरान विगत बैठक की कार्यवृत्ति की जानकारी उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव द्वारा दी गई। तत्पश्चात आज के बैठक की एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान अब तक हुए कार्यों की जानकारी, पूर्व में बने डीपीआर की स्वीकृति / मास्टर प्लान के सम्बंध में जानकारी ली गई, समीक्षा दौरान पडरौना विनियमित क्षेत्र के विस्तार हेतु 22 गांव को सम्मिलित किये जाने की जानकारी दी गई, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण रूप से महा विद्यालय, पर्यटन स्थल, पार्क आदि को प्राथमिकता में रखने सहित ,आज के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत श्रीमती यशा मिश्रा पत्नी राजीव कुमार मिश्रा, मौजा जंगल विशुनपुरा, पडरौना, कुशीनगर द्वारा मानसिक रोगो का अस्पताल हेतु भवन मानचित्र के अनुमोदन के संबंध में।श्रीमती सुनीता देवी पत्नी श्री अरूण कुमार बकां, श्रीमती कोमल देवी अंशुमान बंका व श्रीमती रमा देवी पत्नी अभय कुमार बंका, मौजा- साहबगंज उत्तरी, पडरौना, कुशीनगर द्वारा व्यवसायिक भवन मानचित्र के अनुमोदन के संबंध में। विरेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ प्रसाद, व श्रीमती संगीता देवी पत्नी विरेन्द्र कुमार, मौजा धर्मशाला रोड, पडरौना, कुशीनगर द्वारा व्यवसायिक भवन मानचित्र के अनुमोदन से संबंधित प्राप्त थी जिस पर स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर सह्युक्त नियोजक संभागीय नियोजन खण्ड गोरखपुर द्वारा बताया गया कि ये केंद्र सरकार की योजना है, तथा योजना अंतर्गत फंडिंग भारत सरकार से मिलेगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त नियोजन संभागीय नियोजन सहायक अभियंता बाढ़ खंड सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।