विविध विद्याएं लोकनृत्य, लोकगीत, कविता, कहानी, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिताएं होंगी 20 नवम्बर को आयोजित, जल्द करें आवेदन

50

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइंस मेला की विधाओं में जनपद के सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्ध-शासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा उर्पयुक्त कार्य से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं को भी पत्र भेजकर उनके यहां छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु संबन्धित विद्याओं में निपुण कलाकारों (नगरीय एवं ग्रामीण) जिनकी आयु 12 जनवरी 2025 को 15-29 वर्ष के युवाओं को आमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर, 2024 को सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा जनपद कुशीनगर में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करे अथवा श्री ऋषिकेश यादव कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जिनका काट्‌सएप नम्बर 9506910596 पर आवेदन पत्र/सम्पर्क किया जा सकता है। युवा उत्सव में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक अवयवों के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में कलाकारों को सम्मिलित किया जाना है। सांस्कृतिक अवयवों लोकनृत्य के अंतर्गत एकल व समूह (अधिकतम 10 प्रतिभागी) द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।लोक नृत्य की समय अवधि अधिकतम 15 मिनट, मंच व्यवस्था के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। लोक नृत्य में आदिम प्रकृति या भारतीय शैली यथा चरकुला, ख्याल, रासलीला, नौटंकी, कत्थक, कजरी, नृत्य आदि में आबद्ध हो सकते हैं। लोकगीत का प्रारूप एकल एवं समूह अधितकम 10 प्रतिभागी का होगा। लोकगीत की समय अवधि अधिकतम 7 मिनट, मंच व्यवस्था के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। लोकगीत भारतीय गीतों यथा सोहर, कजरी कहरवा, कीर्तन, नौका, झक्कड़ , रागिनी, चनयनी, बंजारा और नजवा, बिरहा, चैती, गजल, कव्वाली आदि से लिया गया हो तथा किसी भी क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी, कविता, कहानी, लेखन, चित्रकारी एवं डिस्क्लेमेशन भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। कविता प्रतियोगिता हेतु अधिकतम 1 घंटे का समय व अधिकतम 500 शब्द, कहानी प्रतियोगिता हेतु अधिकतम 1 घंटे का समय व अधिकतम 1000 शब्द, चित्रकारी प्रतियोगिता हेतु अधिकतम 90 मिनट का समय व A3 साइज का पेपर का प्रयोग करना निर्धारित किया गया है। भाषण प्रस्तुति हेतु अधिकतम 3 मिनट निश्चित है तथा जिसकी भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी होगी।नोट:- कोई भी फिल्मी गीत व रिकॉर्डेड गीत अनुमन्य नहीं है। सभी प्रतिभागियों को अपना वाद्य यंत्र व आवश्यक सामग्री स्वयं लेकर आना है।