दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से आपस में हुई टक्कर घायल

169

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

दिनांक 17/11/2024 को शाम करीब 19:20 बजे ग्राम पगार मिश्रौली चौराहे पर दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से आपस में टकरा गई जिस में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रामप्रवेश यादव पुत्र रामप्यारे यादव साकिन बरगाह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को चोटे आई हैं तथा दूसरे मोटरबाइक सवार व्यक्ती को हल्की चोटें आई हैं घायलों को थाना रामकोला के निकटतम खोटही पुलिस चौकी द्वारा दवा इलाज के लिए स्थानीय जनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया गया , मौके पर शांति व्यवस्था कायम है|