दुर्गा सेवा दल अखाड़ा बन्देलीगंज के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

226

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

दुर्गा सेवा दल अखाड़ा बन्देलीगंज ब्लॉक कप्तानगंज के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला प्रथम स्थान। कप्तानगंज नगर के वार्डो में था अखाड़ा का प्रायोजन ,स्थानीय वाले 07 अखाड़ो मे बजरंग अखाड़ा ,परशुराम अखाड़ा ,शंकर अखाड़ा, दुर्गा अखाड़ा,हनुमान अखाड़ा,शिवा सेवा अखाड़ा महावीर अखाड़ा था। 13 नवम्बर भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर कोट माता के स्थान मंगल की बाजार कप्तानगंज से दुर्गा सेवा दल अखाड़ा को भरत मिलाप कार्यक्रम में बेहतर खेल प्रदर्शन करने के उपरांत जय श्रीराम केंद्रीय अखाड़ा कप्तानगंज द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दुर्गा सेवा दल के व्यवस्थापक कमलेश यदुवंशी अध्यक्ष दीपक मल्हार उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ उनके अन्य साथी दल के सदस्य भी उपस्थित रहे।