नशा व्यक्ति का शारीरिक और सामाजिक हैसियत को भी छीन लेता है – जिला युवा अधिकारी

103

डाक टाइम्स न्यूज । खड्डा नगर स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर की ओर से नशीली दवाओं की लत और मादक तत्वों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में समाजशास्त्र की प्रवक्ता विभा सिंह उपस्थित रही।

विषय प्रवर्तन प्राचार्य दीपक मिश्र ने किया। मुख्य वक्ता विभा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा से मुक्ति के लिए हमें किसी दवाई या किसी संगठन की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि उसके लिए दृढ़संकल्प एवं इच्छाशक्ति ही पर्याप्त होती है । प्राचार्य दीपक मिश्र ने ‘कफन’ कहानी को आधार बनाकर बताया की नशा और मद्य सेवन किस प्रकार मनुष्य को संवेदनहीन

बना देती है। कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने कहा की नशा व्यक्ति का केवल शारीरिक नुकसान नहीं करता, बल्कि उसकी सामाजिक हैसियत को भी छीन लेता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कला संकायाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए हमें दुनिया को सुधारने की आवश्यकता नहीं है, इसकी शुरुआत हम अपने घर, परिवार और मोहल्ले से भी कर सकते हैं। संगोष्ठी का संचालन आशुतोष त्रिपाठी ने किया। सेमिनार में प्रमुख रूप से बबिता जायसवाल, नवीन मिश्र, राकेश गोंड, उपेश राव आदि उपस्थित रहे।