डाक टाइम्स न्यूज बोदरवार / कुशीनगर ।
कप्तानगंज विकास खंड के बोरवार ग्राम सभा में प्रत्येक वर्ष विशाल दंगल प्रतियोगिता एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है, इस वर्ष भी रामलीला मैदान में दिनाँक 12 अक्टूबर विजयादशमी के उपलक्ष पर मेला व दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया है दंगल में क्षेत्रिय व बाहरी पहलवानों अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे । ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया ने बताया कि इसका शुभारंभ रामलीला मैदान में शाम के समय राम के लीलाओं का मंचन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका समापन रावण प्रतिकात्मक पुतला दहन के साथ संपन्न होगा।