डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तहसील खड्डा के प्रांगण में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित सहायक वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों व वृद्धजनों को सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा तथा अन्य
जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया गया। साथ ही कृषि विभाग के अंतर्गत 5 प्रगतिशील किसानों को राई के बीज के थैले वितरित किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे ने उपस्थित गणमान्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ साथ प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्होंने सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। विकासपरक योजनाओं के माध्यम से पात्र प्रत्येक वर्ग और परिवारों को जन कल्याणकारी तथा विकासपरक परियोजनाओ से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यह अभियान पूरे प्रदेश में संचालित है, सहायक उपकरण पाकर वृद्ध जनों का आशीर्वाद भी मिल रहा है जो किसी भी राष्ट्र का विकास के लिए सर्वोपरि है। आज राजकीय मेडिकल कॉलेज जनपदवासियों की सेवा करने के लिए तैयार खड़ा है, इसके आगे कृषि विश्वविद्यालय भी भविष्य में बन कर शीघ्र तैयार हो जाएगा। विकास का दौर निरंतर अग्रसर है। वयोश्री योजना हमारे वृद्ध जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुख की किरण बन कर आया है। वृद्धजनों की देखभाल करना हमारा सामाजिक दायित्व है। भारत में युवाओं के साथ-साथ वृद्धजन भी बड़ी संख्या में रहते है। वयो श्री योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वृद्धजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किया गया है, ताकि उनका जीवन और आसान हो सकें। विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करना बहुत ही नेक काम है, इसमें समस्त अधिकारियों सहित जनपद वासियों की सहभागिता शतप्रतिशत होनी चाहिए। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा निरंतर दिव्यांगों, वृद्ध जनों एवं जनपद वासियों के लिए विकासपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। दिव्यांगो एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु खासकर वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन, आवास, राशन , चिकित्सा के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। वयो श्री योजना के माध्यम से वृद्ध जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना , सरकार का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। जिन वृद्धजनों के लिए जीवन की दैनिक गतिविधियां एक चुनौती बन गई थीं, यह योजना उन वृद्धजनों के लिए वरदान है। इन उपकरणों से न केवल उनके जीवन में राहत आएगी बल्कि वे अब आत्मनिर्भर भी महसूस करेंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए एलिम्को का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर 43 फोल्डिंग व्हील चेयर, 56 छड़ी, 109 समायोजक छड़ी, 02 बैसाखी छोटी, 36 फोल्डिंग वॉकर, 37 ट्राइपॉड, 14 टेट्रापोड, 92 बी.टी.ई (कान की मशीन), 24 बी.टी.ई (कान की मशीन), 21 व्हील चेयर (कमोड सहित), 126 चेयर स्टूल कमांड सहित, 150 सिलिकॉन फोम तकियां, 444 नी बेस, 16 स्पाइनल स्पोर्ट, 203 लम्बीसैकल बेल्ट, 18 छड़ी (सीट सहित), 02 सरवाइकल कॉलर, 22 कृत्रिम दांत (बत्तीसी), 20 कृत्रिम दांत, 241 नजर का चश्मा दिया गया। इस प्रकार कुल 289 वरिष्ठ नागरिकों/ लाभार्थियों को कुल 1676 उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण , मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीडी एजी आशीष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका, जिला दिव्यांगजन सशाक्तिकरण अधिकारी अभय पांडे, ब्लॉक प्रमुख खड्डा, नेबुआ नौरंगिया प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, एलिम्को के अधिकारी श्री ऋषिनाथ, खंड विकास अधिकारी विनीत यादव, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के राय ,एलिम्को के सहायक प्रबंधक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।