खड्डा : कांती देवी इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती पर वरिष्ठ नागरिक गणों को किया गया सम्मानित

79

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

कांती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना कुशीनगर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण एवम वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खड्डा क्षेत्राधिकारी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व मां सरस्वती जी के प्रतिमा का पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों , विचारधारा एवं सिद्धांतों को अपनाकर तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर हम दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर

सकते हैं ।  गांधी दर्शन पहले भी प्रासंगिक था आज भी प्रासंगिक है । लाल बहादुर शास्त्री गांधी दर्शन को जीवन में धारण करने वालों में से एक थे । इस दर्शन का मूल हमेशा मानव गरिमा है । हर एक इंसान हर एक व्यक्ति उसकी अपनी एक गरिमा है , उसका सम्मान हमें करना चाहिए । गांधी जी और शास्त्री जी दोनों के जीवन से हमें पता लगता है कि इच्छा शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में RCM के टेक्निकल अचीवर के रूप में रविशंकर गुप्ता एवम विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय  राम नरेश चौरसिया एवम सम्मानित होने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नित्यानंद वर्मा, विजय प्रताप पटेल ,सूरज देव प्रसाद ,रामप्रताप सिंह आदि को उपहार देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य  ओम प्रकाश चौरसिया एवम RCM के रायल्टी  एचीवर काशी प्रजापति के द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अध्यापक नागेन्द्र कुमार ,जितेंद्र सिंह,अखिलेश भारती,अंगद आदि उपस्थित रहे।