डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि जनपद में कन्या सुमंगला योजना संचालित है अभी तक योजनान्तर्गत 31623 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ करना, प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करना, बाल-विवाह की कुप्रथा को रोकना, नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना, उत्तर प्रदेश में बालिका के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करना व उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना है।•कन्या सुमंगला योजना की पात्रता की अहर्ता के संबंध में उन्होंने बताया कि- लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलिफोन का बिल मान्य होगा। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु० 3.00 लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज) परिवार में अधिकतम दो बच्चें हो। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती है तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ, अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार में अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क कर सकते है या मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की वेबसाइट MKSY.UP.GOV.IN पर लाभार्थी अपना आवेदन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अंतर्गत 6 श्रेणियां में धनराशि दी जाती है वर्तमान समय में कुल मिलाकर ₹15000 तथा वित्तीय वर्ष 2024- 25 से देय बढ़ी धनराशि ₹25000 है। वर्तमान समय में जन्म के समय₹2000, 1 वर्ष के समस्त टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹1000, कक्षा एक में प्रवेश पर ₹2000, कक्षा 6 में प्रवेश पर ₹2000, कक्षा 9 में प्रवेश पर ₹3000, 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण्य कर दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर ₹5000 वर्तमान समय में देय धनराशि निर्धारित है। तथा वित्तीय वर्ष 2024- 25 से बढ़ी धनराशि के अंतर्गत जन्म के समय ₹5000, एक वर्ष के समस्त टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹2000, कक्षा एक में प्रवेश पर ₹3000, कक्षा 6 में प्रवेश पर ₹3000, कक्षा 9 में प्रवेश पर ₹5000, 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर दो वर्ष या अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश पर ₹7000 देय धनराशि निर्धारित की गई है।