डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर इकनौरिया ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समयान्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय अन्य कारणों से सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के वंचित छात्रों/छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों हेतु जारी समय सारिणी की तिथियों में वृद्धि करते हुए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।उन्होंने बताया कि जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करने के अंतर्गत जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा पर निर्णय करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तक, मांग सृजन के अंतर्गत जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा एवं वर्ष 2023-24 के ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों/छात्राओं का मांग सृजन करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2024 तक, धनराशि का अन्तरण करने के अंतर्गत जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा, वर्ष 2023-24 के ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों/छात्राओं को पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से आधार सीडेड/एन०पी०सी०आई० से मैप्ड बैंक खातों में धनराशि अन्तरित किया जाने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 तक वृद्धि करते हुए संशोधित तिथि निर्धारित की गई है।