डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर के परिसर में दिनांकः 31.08.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 03 कम्पनियों सम्मिलित हुई। रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण थी। रोजगार मेले में कुल 53 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 38 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। विभिन्न पदों जैसे सिक्योरिटी गार्ड तथा एच०आर०, मशीन आपरेटर, सेल्स मैन, फिल्ड लेबल आफिसर इत्यादि पदों पर चयन किया गया। रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी, कुशीनगर, शाहनवाज आलम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अनिल कुमार, व०स०, जितेन्द्र जायसवाल, क०स०, अभिषेक मिश्रा, वाई०पी०, रामप्रवेश एवं श्री प्रशान्त कुमार सिंह, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।