राधेश्याम सिंह ने जे. आर. टावर में Make up Studio का किया उद्घाटन

110

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

आज गोरखपुर के रुस्तमपुर चौराहे पर JR टावर में गणेश जायसवाल के द्वितीय ( RJ Mirror Make up Studio ) का उद्घाटन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि किसान नेता/पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह ब्लॉक प्रमुख रहे । इस दौरान आदर्श द्विवेदी ,शिवेंद्र सिंह,हरेराम सिंह,पिंटू यादव , पिंटू सिंह , नीरज सिंह, सतीश यादव , अजय यादव , विशाल यादव , हिमांशु दूबे मौजूद रहे।