डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
आज गोरखपुर के रुस्तमपुर चौराहे पर JR टावर में गणेश जायसवाल के द्वितीय ( RJ Mirror Make up Studio ) का उद्घाटन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि किसान नेता/पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह ब्लॉक प्रमुख रहे । इस दौरान आदर्श द्विवेदी ,शिवेंद्र सिंह,हरेराम सिंह,पिंटू यादव , पिंटू सिंह , नीरज सिंह, सतीश यादव , अजय यादव , विशाल यादव , हिमांशु दूबे मौजूद रहे।