पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत परिवार परामर्श केन्द्र की सराहनीय पहल एक जोड़े के मध्य समझौता कराकर विदाई करायी गयी

148

डाक टाइम्स समाचार समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.08.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। आवेदिका सब्या देवी की पुत्री नेहा देवी पत्नी रोहन चौहान धर्मागर छपरा पोस्ट -सिकटा थाना-कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर का उनके पति रोहन चौहान पुत्र उमा चौहान ग्राम मइलानगरी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर से विवाद चल रहा था दोनों में पक्षों में छोटी-मोटी कहासुनी हो गई थी। अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। काउंसलिंग में काउन्सलर मीनू जिन्दल व महिला आरक्षी रीमा, साधना व अमन का सराहनीय योगदान रहा है।