ट्रांसफार्मर के जलने व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की

167

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज बोदरवार। विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार में बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर के जलने एवं लो वोल्टेज आदि की समस्या तथा ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया लोगों में भारी आक्रोश है क्योंकि इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के रह पाना लगभग संभव नहीं हो पा रहा। मिली जानकारी के अनुसार बोदरवार के मुख्य मार्ग एचपी पेट्रोल पम्प से पहले लगे 25 केवी ट्रांसफार्मर के आये दिन जलने व लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। आए दिन ट्रांसफार्मर के जलने आदि की समस्या को लेकर बौखलाए और आक्रोशित हुए बिजली उपभोक्ताओं ने आज दिनाँक 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के समीप प्रदर्शन किया । उपभोक्ताओं ने मांग किया है कि इस ट्रांसफॉर्मर को हटाकर इसके स्थान पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि सबको बिजली और वोल्टेज बराबर सही मिले। मुख्य मार्ग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया से रेल सीमा तथा पुलिस चौकी बोदरवार से जीके प्वाइण्ट स्कूल तक घनी आबादी का काफी लम्बा क्षेत्र है जिसमें सैंकड़ों रिहायशी मकान तथा 200 से अधिक विद्युत उपभोक्ता है। ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर आये दिन जलता रहता है तथा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है । लो वोल्टेज की वजह से लोगों के घर में लगा पंखा, कूलर, पम्प ट्यूब, लाईट, टीबी आदि उपकरण शो पीस बनकर रह गया है । उक्त समस्या से परेशान होकर दर्जनों उपभोक्ता व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से उस स्थान पर उच्च क्षमता का दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है । इस दौरान शम्भू गुप्ता, बबलू प्रजापति, संतोष यादव, इन्दू देवी, शैलेन्द्र भूपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र, भोला पटेल, प्रमोद साहनी आदि दर्जनों ब्यापारी तथा उपभोक्ता प्रदर्शन करने वालों में मौजूद रहे है ।