डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने जनसाधारण को अवगत कराया है कि स्कूली वाहनो एवं यात्री वाहनो की फिटनेस की जाँच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिटनेस समाप्त होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो जाती है। स्कूली वाहनों को बिना फिटनेस के संचालित होना कदापि ग्राह्य नही है। उपरोक्त के दृष्टिगत स्कूली वाहनों एंव यात्री वाहनों के फिटनेस की जाँच हेतु कैम्प शिविर का आयोजन कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कुशीनगर में दिनांक 04 अगस्त, 2024 (रविवार) को किया गया है। उक्त हेतु परिवहन कार्यालय सामान्य कार्यदिवसो की भाँति खुला रहेगा। अतः जनपद के यात्री वाहनों के स्वामियों तथा विद्यालय प्रबन्धकों/ प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाता है कि फिटनेस समाप्त वाहन को उक्त कैम्प में नियमानुसार ठीक हालत में प्रस्तुत करें जिससे वाहन का भौतिक/तकनीकी निरीक्षण करने के उपरान्त फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जा सके। यदि फिटनेस समाप्त वाहन से कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो समस्त उत्तरदायित्व स्कूल/शिक्षण संस्था/ वाहन स्वामी की होगी। उपरोक्त शिविर कैम्प के अन्तर्गत यात्री वाहन / स्कूली वाहनों की फिटनेस जाँचे हेतु आवश्यक स्लाट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।