डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने अवगत कराया है कि जनपद में बिना फिटनेस तथा स्कूल वाहन मानको को पूर्ण न करने वाले स्कूली वाहनो के प्रति लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कल दिनांक 2 अगस्त को उक्त अभियान में पड़रौना, रामकोला, कप्तानगंज हाटा मार्ग पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन कार्यवाही में कुल 18
वाहनो को नियम विरूद्ध पाये जाने पर चालान किया गया तथा थाना रामकोला में 01 स्कूल बस तथा 01 मैजिक को अनफिट पाये जाने पर निरूद्ध किया गया! थाना कप्तानगंज में दो स्कूल वाहनों को निरूद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन कार्यवाही अभियान इसी क्रम में आगे भी जारी रहेगा।