डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर।
दिनांक 01/8/ 2024 दिन बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज अधिवक्ताओं ने जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा एडवोकेट की गोली मार कर नृशंस हत्या किये जाने से आक्रोशित होकर अभियुक्तों को सजा दिलाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार कप्तानगंज को सौंपा। पत्र में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि जनपद हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा एडवोकेट के घर में घुसकर अभियुक्तों द्वारा गोली मार कर नृशंस हत्या कर दिया गया, जिससे अधिवक्ताओं में शोक की लहर है तथा साथ ही साथ समस्त अधिवक्ताओं के आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा कि उक्त घटना की संघ की तरफ से घोर निन्दा की जाती है तथा यह मांग की जाती है कि हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों जल्द गिरफ्तार कर उचित दंडात्मक कार्यवाही किये जाने व अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को यथा शीघ्र नियम बनाकर लागू करने की मांग की जल्द से जाती है । इस दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह , उमेश कुमार दुबे महामंत्री, संजय सिंह, रामप्रताप सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।