क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर द्वारा थाना कप्तानगंज का किया गया अर्ध वार्षिक निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश

152

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र।

पूर्व निर्धारित समय पर आज दिनांक 24.07.2024 को पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर द्वारा थाना कप्तानगंज का छः मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न अभिलेखों (परिवार परामर्श केंद्र) रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मलखाना, समाधान,तहसील,महिला उत्पीड़न,भूमि विवाद,नियुक्ति/ड्यूटी रजिस्टर व जनशिकायत रजिस्टर का सूक्ष्मता एवं गहनता से जांच

किया गया तदोपरांत थाना परिसर का भ्रमण, शस्त्रों का रख रखाव, साफ-सफाई उच्च कोटि का रखने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सी0सी0टी0एन0एस0 पर कार्यरत पुलिस कर्मियों से सी0सी0टी0एन0एस0 तथा आईजीआरएस प्रकरणों पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं थाने पर नियुक्त सभी विवेचकों को विवेचना निस्तारण पर प्रचलित अभियान में अधिक से अधिक निस्तारण कने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया |