कप्तानगंज : पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

774

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर।

आज दिनांक 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के नेतृत्व में पाँच सूत्रीय माँगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को सौंपकर मांग पूरी कराने की अपील की है। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि तहसील के अंतर्गत विधुत कटौती से जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विधुत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराया जाए। कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाए गन्ना मूल्य तत्काल प्रभाव से भुगतान कराया

जाए यदि 20 दिन के अन्दर भुगतान सुरु नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। अगले पेराई सत्र 2024-2025 को कप्तानगंज चीनी मिल को पुनः चालू कराया जाए। कप्तानगंज मौन नाले के वर्षा के पानी से किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी छतिपूर्ति जल्द से जल्द दिया जाए। कप्तानगंज ओवर ब्रिज निर्माण के बगल के सर्विसे लेन व नाला का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन सुचार रूप से चले। उक्त मांगे न पूरा होने पर समाजवादी युवजन सभा/पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। इस दौरान देवेन्द्र यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी उषा अग्रहरि, सुग्रीव प्रसाद, के के प्रसाद, अकरम, कन्हैया निषाद, विजय यादव, रमेश जायसवाल, एके बादल सुषमा आदि मौजूद रहें।