जिला प्रशासन एवं फीडिंग इंडिया के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

79

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला प्रशासन कुशीनगर एवं फीडिंग इंडिया (जोमैटो) स्नेहशाला के संयुक्त प्रयास से रिनोवेशन हुए आंगनबाड़ी केंद्र राजपुर बगहा 3 बाबू टोला भरवलिया तहसील तमकुहीराज का आज विधायक तमकुही राज डॉक्टर असीम राय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। संयुक्त प्रयास के द्वारा इस आंगनवाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में बेहतर बनाकर विकसित किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को फल एवं अन्य उपहार देकर गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी विधायक, डीएम एवं सीडीओ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक तमकुहीराज

डॉक्टर असीम कुमार राय ने कहा कि फीडिंग इंडिया (स्नेहशाला) तथा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कुपोषण से युक्त बच्चों को बेहतर पुष्टाहार प्रदान कर कुपोषण मुक्त बनाया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य बेहतर तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इस मुहिम में फीडिंग इंडिया के द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ आईसीडीएस के अंतर्गत जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषण युक्त बच्चों को कुपोषण से लड़ने हेतु बेहतर खाद्य सामग्री एवं पुष्टाहार प्रदान किया जा रहा है। फीडिंग इंडिया के द्वारा कुल 20 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे जिनका मुख्य ध्येय कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण करना तथा कॉविड-19 में जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हो गई है उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। पिछले 1 वर्ष से उनके द्वारा दो प्रकार के लड्डू बादाम एवं रागी के पुष्टाहार के रूप में दिए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित कर शिक्षा एवं पुष्टाहार दोनों की सुविधा सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि बच्चों का सामाजिक, मानसिक तथा शारीरिक भी विकास हो सके। सेवरही विकासखंड में 303 आंगनबाड़ी केंद्र है जिन पर पुष्टाहार वितरण किया जाता है हमारा प्रयास है की जनपद में क्षेत्र के अंतर्गत सभी कुपोषित बच्चों को आने वाले 1 वर्ष में उचित पुष्टाहार एवं शिक्षा प्रदान कर कुपोषण मुक्त बनाया जाए। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगाह करते हुए हिदायत दी कि वह नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पुष्टाहार का वितरण करें। इसके साथ-साथ घर-घर वजन मापने की मशीन लेकर बच्चो का वजन मापें एवं संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान के बारे में भी बताएं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा नियमित समय अंतर्गत पुष्टाहार वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम में सभी लोगों से मिलते हुए उन्हें संचारी रोग , दस्तक अभियान के बारे में बताएं उन्हें चिकित्सा संबंधी जानकारियां दें। उनके बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करें की बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने अवश्य आए। जनपद कुशीनगर को कुपोषण मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है, इसमें तत्परता एवं निष्ठापूर्वक होकर कार्य करें तथा इस बेहतर बने आंगनवाड़ी केंद्र का सदुपयोग कर यहां के बच्चों को शिक्षा एवं उचित पुष्टाहार प्रदान कर उन्हे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रबल बनाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी ,फीडिंग इंडिया जोमैटो स्नेहशाला के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।