डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
लोकसभा सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत डीस्पैच एवं रिसिविंग हेतु लगाये गये कर्मचारियों (लेखपाल अमीन, कानूनगो व अन्य) का प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चन्द्रा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनो के डीस्पैच एंव रिसिविंग से सम्बन्धित समस्त जानकारी विधानसभा वार रामकोला, हाटा, पडरौना, कुशीनगर, खड्डा, फाजिलनगर, तमकुहीराज के कर्मचारियो को दी गयी। डिस्पैच एवं रिसिविंग के समय आने वाली समस्याओ तथा उनके निवारण से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गयी। उन्हे बताया गया कि विधानसभा तमकुहीराज एवं फाजिलनगर हेतु बुद्धा पार्क से, विधानसभा रामकोला एवं खड्डा हेतु पुलिस लाईन ग्राउंड से तथा विधानसभा पडरौना, कुशीनगर, हाटा हेतु जिला स्टेडियम से डिस्पैच होगा। उन्हे अवगत कराया गया कि पोलिंग पार्टियो को जो सामग्रीया दी जायेगी उसकी चेकलिस्ट संलग्न की जाय और पीठासीन अधिकारियो को सूचित किया जाय कि वे चेकलिस्ट से मिलान कर ले। यदि कोई सामग्री कम पायी जाय तो उसे प्राप्त करने के बाद ही बूथ के लिए रवानगी करे।प्रशिक्षण के अन्तर्गत रिसिविंग के समय उन्हे पीठासीन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले प्रपत्रो यथा पीठासीन की डायरी, मत पत्र लेखा आदि के विषय में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अन्तर्गत उन्हे बताया गया कि वे सभी मतदान कार्मिको यथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय आदि के साथ शालीन, सौहार्द, मर्यादित तथा अनुशासित व्यवहार करे। पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन सभी कार्मिको को बताया गया कि वे सभी अपने टेबल पर ससमय पहुंचकर सभी कार्य सम्पादित करे।इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, उपजिलाधिकारी श्री पारितोष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, तहसीलदार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आलोक मिश्रा सहित निर्वाचन कार्यालय के लिपिक, पटल सहायक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।