डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
- सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन
- द्वितीय रैण्डमाईजेशन में बूथवार आवंटित हुए ईवीएम व वीवीपैट-जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में एनआईसी कक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पोर्टल से द्वितीय रैण्डमाईजेशन मा.सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी, व्यय प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल,पुलिस प्रेक्षक सारंग डी अवध की अध्यक्षता में समस्त 09 प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा व अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा सहित समस्त विधानसभावार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रेक्षक गणों, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया गया कि ईवीएम एवं वीवीपैट से चुनाव कराना सुरक्षित व शुचितापूर्ण है। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बताया कि ईवीएम को लेकर मन में कोई कोई डाउट,जिज्ञासा हो तो वे पूछ ले। निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी, शुचितापूर्ण बनाने में ईवीएम का महत्वपूर्ण स्थान है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने सामान्य प्रेक्षक सहित उपस्थित समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया कि फर्स्ट रैण्डमाईजेशन के अन्तर्गत ईवीएम व वीवीपैट विधान सभावार एलॉट हो गये थे। उनकी सूची भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। आज राजनैतिक दलों की उपस्थिति में विधानसभावार एलॉट हुए आज बूथ वार विधानसभा रामकोला में 357,कुशीनगर में 377, पडरौना में 370, खड्डा में 354, हाटा में 374 बूथवार बी.यू. , सी.यू., वी.वी.पी.ए.टी. मशीनों का रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। साथ ही एलॉट विधानसभावार रिजर्व बैलट यूनिट ,कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का भी रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। द्वितीय रैण्डमाईजेशन के बाद निर्धारित विधानसभा के बूथवार ईवीएम व वीवीपैट की ऑनलाईल सूची की प्रिन्ट आउट कापी पर मा. सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी व सभी प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की प्रमाणित हस्ताक्षर हुई। मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया के दौरान यदि ईवीएम के किसी मशीनों में कोई दिक्कत,कमी,खराबी आती है तो तत्काल रिजर्व में से ही बदल दिया जाएगा। बुथवार एलॉटेड मशीनों की सूची भी सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार मिश्र ने बहुत ही सरल व सहज शब्दों में ईवीएम व वीवीपैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया को उपस्थित प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं को समझाया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट सुरक्षित सीलयुक्त स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं है,उनके साथ कोई छेड़-छाड़ नही कर सकता है। अंदर, बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग 24 घंटे पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा समस्त विधानसभा वार्ड सहायक रिटर्निग ऑफिसर गण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 जफर, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि शुकरुल्लाह अंसारी, श्री प्रकाश, भाजपा के जिला संयोजक केशवनाथ उपाध्याय तथा प्रतिनिधि राम अनुज मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह, अमीय उपाध्याय, सुभांश पार्टी के प्रत्याशी वेद प्रकाश मिश्रा, भारतीय लोकनायक पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रतिनिधि सज्जन गुप्ता, आजाद अधिकार सेना के प्रत्याशी हरिकेश, उपस्थित रहें।