डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।
आज दिनांक 2 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपरा बाजार के लीलाधर छपरा पंचायत भवन पर बैठक हुआ जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि खड्डा के पूर्व विधायक मंडल के प्रभारी दीपलाल भारती जी ने कहा मण्डल स्तरीय कार्यशाला में शामिल होना एवं प्रवासी कार्यकर्ता के साथ समन्वय करके 24 घण्टे का प्रवास होना है। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि ग्राम संयोजक को उसके गांव में आने वाले प्रवासी कार्यकर्ता के सभी कार्यों का आयोजन कराना एव आवश्यक प्रबंधन करना है। प्रवासी कार्यकर्ता के रात्रि निवास, भोजन, गांव में यातायात का साधन देना है। गांव प्रवास के समय प्रत्येक कार्य के लिये एक कार्यकर्ता तय करना जो समस्त कार्य की सुनिश्चत करे सूचना दे एवं सभी का एकत्रीकरण समय पर करे। ग्राम संयोजक अपने गांव की जानकारी (कुल मतदाता, कुल घर, सामाजिक समीकरण, प्रमुख व्यक्ति आदि) पूर्व में एकत्र करके प्रवासी का देना। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि प्रवासी इसलिये 1000 की संख्या वाले गांव में एक संयोजक
एवं एक प्रवासी तथा 2000 या ऊपर वाले गांव में 2 संयोजक और 2 प्रवासी की रचना हुआ है।क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में भी भेजना है। प्रवासी कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित फीडबैक फार्म को भरकर देना है। सरल एप पर वीडियो / फोटो / समीक्षा अपलोड कराना। वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल महामंत्री योगेंद्र खरवार मंडल उपाध्यक्ष अनिल राय, नित्यानंद पाण्डेय, लल्लन जायसवाल मंडल मंत्री धर्मेन्द्र चौबे, संदेश दुबे, दिनेश राय शक्ति केंद्र संयोजक बृजभूषण गुप्ता, रितेश दुबे, विद्यार्थी गुप्ता, पहवारी चौहान, हरीश पाण्डेय, राजेश सिंह, राणाप्रताप कुशवाहा सुनील राय,बूथ अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, दिग्विजय नाथ यादव, रविन्द्र खरवार, प्रमोद श्रीवास्तव, वशिष्ठ मिश्रा, छोटेलाल गुप्ता, पुनीत राय, विजेंद्र प्रसाद, चंद्रभान राजभर, विजय शंकर शर्मा, राजू पासवान, नरसिंह चौरसिया, शंभू सिंह, राजकिशोर शर्मा, अनिरूद्ध गुप्ता आईटी सेल के सह संयोजक दिवाकर मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
विज्ञापन