आज दिनाँक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को खड्डा नगर स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय रहे। प्राचार्य दीपक मिश्रा ने उक्त रोजगार मेले में आए आगन्तुक अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया । रोजगार मेले में आये युवाओं को संबोधित करते हुए विवेकानन्द पांडे ने
कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध वर्किंग कम्पनियां बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल तथा अनुभव के अनुसार नौकरियां उपलब्ध करा रही हैं । इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रोजगार पाने हेतु पंजीकरण कराया और साक्षात्कार दिया । रोजगार मेले में 322 युवा प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें 103 का जॉब प्लेसमेंट/ चयन हुआ। इस दौरान जिला समन्वयक विनय पाण्डेय , दीपक यादव नोडल प्रधानाचार्य आईटी आई पड़रौना , एन . पी . प्रजापति , अमित मिश्रा , आनंद सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।